दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा प्रवाह कार्यक्रम के तहत देवर सांकरी गढ़तरा, नाला, गुप्तकाशी, नारायणकोटी और भैंसारी में संचालित होने वाले "कूड़ा वाहन' में सूखा पृथक कूड़ा डालने हेतु जन जागरू‌कता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कूड़ा प्रबंधन का संदेश दिया गया। कूड़ा वाहन का लोकार्पण उपजिलाधिकारी उखीमठ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अक्षत नाट्य कला संस्था द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के खतरों से बचने के लिए आगाह किया गया।

Featured Image

मुख्य बाजार गुप्तकाशी में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष मदन रावत, विनोद देवशाली (जिला महामंत्री भाजपा) पूर्व प्रधान सांकरी राम सिंह राणा, पूर्व क्षे.सदस्य गुप्तकाशी कमल रावत, डा० जैक्सवीन के संस्थापक लखपत राणा, सुरेन्द्र दत्त नौटियाल व केदार बाबा बालक छात्रावास से बीरेन्द्र विष्ट, योगेन्द्र सेमवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह विजय रावत, सेवा इंटनेशनल के कार्यक्रम प्रबंधक तारक राम, मनोज बेंजवाल, जीतेन्द्र पुरोहित, बबली देवी सीना देवी, कल्पेश्वरी देवी, राजन डबराल, प्रदीप नेगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गुप्तकाशी प्रेम सिंह नेगी द्वारा की गई।