दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राइका पठालीधार में मेधावी छात्र-छात्राओं को महानंद भट्ट स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त चीफ फार्मेसिस्ट जगद‌म्बा प्रसाद भट्ट दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने परिषदीय परीक्षा 2023 के परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल एवं इण्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार जगद‌म्बा प्रसाद भट्ट एवं सर्वेश्वरानन्द भट्ट ने अपने

Featured Image

पिताजी स्व० महानन्द भट्ट की पुण्यस्मृति में सन् 2022 से प्रारम्भ किया है। जिसमें नकद धनराशि के साथ प्रमाणपत्र दिया जाता है। इस वर्ष इंटरमीडिएट में छात्र पीयूष रावत पुत्र महीपाल सिंह रावत और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति बुगाणा पुत्री  देवेन्द्र सिंह को यह छात्रवृति प्रदान की गई।  इसके साथ ही इस विद्यालय की छात्रा कु० प्रिया नेगी को उत्तराखण्ड राज्य कबड्‌डी टीम में चयन होने पर पुरस्कार स्वरूप नकद धनराशि प्रदान की गई।