दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। मुख्यमंत्री धामी द्वारा चोपता (चांदधार) एवं मक्कूमठ में अद्यौगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव में की गई घोषणाओं को अगस्त्यमुनि आगमन पर पूरी होने की उम्मीद जगी है। बता दें चोपता (चांदधार) में मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज चोपता में दो कक्षा-कक्ष बनाने, फलासी-छतोरा मोटर मार्ग का निर्माण के साथ रूमसी-भौंसाल -चोपता मोटर मार्ग को चौण्ड बीरा धार तक जोड़ने का कार्य किए जाने समेत तकरीबन 11 घोषणाए की गई। लेकिन इनमें से अधिकांश पर अभी तक कार्यवाही

Featured Image

लम्बित है। चौण्ड गाँव के ग्रामीण भुवनेश भट्ट, मुकेश भट्ट और चण्डीप्रसाद का कहना है कि चौण्ड गाँव के बीराधार खेत नामक तोक को सड़क से जोड़ने की मांग की गई थी, जिस पर चोपता में नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी थी। ग्रामीणों का कहना है इस सड़क पर कार्य शुरू हो तो गाँव के बुजुर्गों को सुविधा होगी। इसके साथ ही श्री कार्तिकेय धाम को सड़क मार्ग से जोड़ने, तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव हेतु 5.00 लाख की घोषणा, श्री जाखेश्वर मन्दिर प्रागंण का विस्तारीकरण किया जायेगा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से चोपता चांदधार में स्टेडियम का निर्माण, लमगौण्डी-देवली- भणिग्राम सड़क मार्ग का निर्माण, आदि गुरू शंकराचार्य, सतेराखाल नारी स्थित तुगंनाथ मन्दिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने और तुंगेश्वर महोत्सव को जिला स्तरीय मेला घोषित करने के साथ मक्कू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की घोषणाऐ की गई थी। इनके पूरा होने की उम्मीद इस कार्यक्रम से जगी है। जनता का कहना है कि इन घोषणाओं का भी अगस्त्यमुनि खेल मैदान में शिलान्यास होता तो जनता में सीएम की घोषणाओं के प्रति विश्वास बहाल होता।