केदारघाटी के इस गांव ने सीएम धामी के सामने रखी ये मांग, न मानने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी
1 min read29/01/2024 6:25 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर ग्राम तेवड़ी सेम के ग्रामीणों ने तेवड़ी मोटरमार्ग का निर्माण पूर्ण करने, डामरीकरण के साथ ही सड़क कटान का मुआवजा दिलवाने तथा उक्त सड़क को ग्राम कालई तक विस्तार करने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मांगे न मानने पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क की स्वीकुति वर्ष 2011 में हुई थी। वर्ष 2017 में लोनिवि ऊखीमठ ने इस पर कार्य प्रारम्भ किया। जो आज तक पूर्ण नहीं हो पाया। जबकि ग्रामीणों ने बिना किसी अवरोध के अपनी भूमि को विभाग को सौंप दिया था। किन्तु लम्बे समय के बाद भी सड़क का निर्माएा भी नहीं हुआ और न ही ग्रामीणोंु को मुआवजा मिल पाया। उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण डामरीकरण सहित करवाने, समय पर मुआवजा वितरित करने तथा उक्त सड़क को ग्राम कालई तक जोडने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि शीघ्र इस पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो ग्रामीण लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन में अध्यक्ष भरत सिंह नेगी, शूरवीर, सर्वेश्वर प्रसाद, गीता देवी, नीलम, सोनी, देवकी, दीना देवी, कान्ती देवी, शारदा, विजया, सुशीला, शांति देवी, पूनम, पुष्पा, लक्ष्मी, सुमन, बीना, योगिता सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे।
Advertisement

Advertisement

वहीं व्यापार संघ के प्रान्तीय संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी एवं अगस्त्यमुनि व्यापार संघ के महामंत्री त्रिभुवन नेगी ने मुख्यमंत्री को अगस्त्यमुनि बाई पास निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि केदारनाथ यात्रा का अहम पड़ाव है। परन्तु यात्रा सीतन में अत्यधिक भीड़ होने से यहां जाम की स्थिति रहती है। जिससे आम आदमी के साथ ही व्यापारी भी बेहद परेशान रहता है। इसी को मध्येनजर रखते हुए चार धाम परियोजना के तहत एनएच विभाग ने यहां पर अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ तक बाई पास निर्माण की योजना बनाई थी। जिस पर लगभग 70 प्रतिशत कार्य भी हो चुका है। परन्तु माननीय सुप्रीम कोर्ट के एक निण्रय से इस बाई पास का निर्माण रोक दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त बाई पास निर्माण हेतु सुप्रीम कोर्ट से रोक निरस्त करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। यदि यह सम्भव नही हो पा रहा है तो उक्त सडत्रक को चार धाम परियोजना से हटाने तथा किसी अन्य योजना के अन्तर्गत इसका निर्माण कराने की मांग की है।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारघाटी के इस गांव ने सीएम धामी के सामने रखी ये मांग, न मानने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129