उत्तराखंड के विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर होगी भर्ती, पांचवीं पास कर सकेंगे आवेदन
1 min read30/01/2024 12:16 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून। ।
उत्तराखंड के विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती होगी। भर्ती के लिए पांचवीं पास होने के साथ ही हिंदी लिखना और पढ़ना आना चाहिए। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आउटसोर्स के इन पदों के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू होगी। विद्यालयों में परिचारक, स्वच्छक, चौकीदार, संदेशवाहक, चपरासी आदि के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी कम से कम पांचवीं कक्षा पास होना चाहिए। आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के चयन में आयु सीमा के संबंध में कार्मिक विभाग के शासनादेश के अनुसार कार्रवाई की जाए। आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से विकसित गर्वमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) के माध्यम से आउटसोर्स एजेंसी का चयन किया जाना है।
Advertisement

Advertisement

एजेंसी के चयन के बाद कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाए जाने पर चयनित एजेंसी के अनुबंध का अगले साल 11 माह के लिए नवीनीकरण किया जाएगा। शासन की अनुमति से अधिकतम तीन साल के लिए नवीनीकरण किया जा सकेगा। आदेश में कहा गया है कि आउटसोर्स मैन पावर को केंद्रीयकृत भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड के विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर होगी भर्ती, पांचवीं पास कर सकेंगे आवेदन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129