दस्तक पहाड न्यूज  /रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं महोत्सव के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों के कार्यक्रम खासा आकर्षक रहे। मेला पांडाल में देर शाम तक रंगारंग कार्यक्रमों को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। मेले के पहले दिन चक्रव्यूह मंचन खासा आकर्षण का केंद्र रहा महाभारतकालीन गैडी वध लोकनाट्य का मंचन ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी अंकित रावत के नेतृत्व में किया गया ।इस ग्रुप की पहली प्रस्तुति चक्रव्यूह लोकनाट्य राजकीय इंटर कॉलेज टैठी के विशाल प्रांगण में आयोजित हो चुकी है। मेले के प्रथम दिन गैडी वध लोकनाट्य देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ उपस्थिति रही मेला समिति द्वारा मन्डाण ग्रुप का भव्य स्वागत किया गया । मन्डाण ग्रुप के संस्थापक अंकित रावत बताते हैं पाँडवों के पिता पाँडु की मृत्यु के 27 साल हो चुके होते हैं एवं पाँडु का कोई श्राद्ध, तर्पण

Featured Image

नहीं हुआ होता है तो माता कुंती के बताने पर पांडव तर्पण करने का विचार करते हैं जिसके लिए सबसे उपयोगी गैडी का सिंग था जिसकी खोज में अर्जुन चला जाता है और नागार्जुन और अर्जुन का युद्ध गैडी वध का केंद्रीय बिंदु बनता है इस ग्रुप के द्वारा बच्छणस्यूँ क्षेत्र में सांस्कृतिक पारंपरिक गतिविधियों को यथावत आयोजन किया जाएगा एवं क्षेत्र की पहचान विश्व पटल पर कराई जाएगी। मंगलवार को मेला के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन जखोली के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने किया। उन्होंने कहा कि मेला-महोत्सव आपसी सौहार्द एवं मिलन का प्रतीक होते हैं। मेला के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिलता है। उन्होंने महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बाजार देने के लिए स्थानीय मेलों के प्रचार पर भी जोर दिया। ब्लॉक प्रमुख ने मेला मंच निर्माण के लिए पांच लाख और आयोजन के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। मेला कार्यक्रम अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि मेला आयोजनों से ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारियां मिलती है। मेलाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी ने कहा कि बच्छणस्यूं की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया गया है। मेले के दूसरे दिन महिला मंगल दल टैंठी, खांकरा और झुंडोली की महिलाओं ने लोक संस्कृति पर आधारित नाटकों का मंचन किया गया। वहीं, बणगांव, जुंटई, पिपली, बणसौं और गहडखाल की महिलाओं ने लोकनृत्य व लोकगीत से मनमोहा। मेले के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय जुंटई, पिपली, कांडई, बरसूडी, सुराडी, कमोल्डी, मुस्यागांव, क्वली, हाईस्कूल कमोल्डी और राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रेखा बुटोला, ज्योति देवी, लक्ष्मण रावत, विजयपाल जगवाण, नरेंद्र ममगाईं, दीपक भंडारी, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, मेला सचिव सोबन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष प्रदीप मलासी, बद्धि बल्लभ ममगाईं मौजूद थे।