दस्तक पहाड न्यूज / उधमसिंहनगर। । उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर से दागदार हुई है। अबकी विजिलेंस ने एक दरोगा (सब इंसपेक्टर) को चार हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।ये घटना उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के केलाखेड़ा थाने की है। एक शख्स ने टॉल फ्री नंबर 1064 पर विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। उस व्यक्ति ने विजिलेंस को बताया था कि वह गणेशपुर में मकान बना रहा है। भवन निर्माण के लिए उसने पड़ोसी के घर से बिजली का कनेक्शन लिया था। ऊर्जा निगम के जेई ने छापेमारी के दौरान उस व्यक्ति को

Featured Image

बिजली चोरी के आरोप में पकड़ते हुए उसके खिलाफ केलाखेड़ा थाने में तहरीर सौंपी थी। आरोप है कि केलाखेड़ा थाने में तैनात एसआई मोहन सिंह बोहरा उस शख्स से मुकदमा न लिखने के एवज में चार हजार रुपये घूस मांग रहा था। दरोगा ऐसे चढ़ा विजिलेंस के हत्थे जांच में विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी ने प्रथम दृष्ट्या शिकायत सही पाई थी। इसी के आधार पर आज यानी मंगलवार को विजिलेंस ने आरोपी दरोगा को ट्रेप करने के लिए जाल बिछाया। इसी दौरान शिकायतकर्ता की ओर से चार हजार रुपये घूस देते ही विजिलेंस ने आरोपी दरोगा को रंगे हाथ दबोच लिया। पहले भी दागदार हो चुकी है खाकी विजिलेंस टीम ने आरोपी दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। विजिलेंस निदेशक डॉ . मुरूगेसन ने टीम को नकद पुरष्कार देने की घोषणा की है। यूएस नगर में दरोगा की गिरफ्तारी का मामला सामने आने से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। इस जिले में इससे पूर्व भी कई बार खाकी दागदार हो चुकी है।