हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा आयाजित अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान खोज में नवोन्मेष (इन्सपायर) योजना के तहत चयनित कक्षा छः से दस तक के छात्र छात्राओं की जनपद स्तरीय अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जनपद के तीनांे ब्लॉकों से 65 किशोर वैज्ञानिकों ने अपनी सृजनशीलता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। अउ राइका अगस्त्यमुनि में

Featured Image

प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट एवं संयोजक प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इन्सपायर योजना का उद्देश्य स्कूिली विद्यार्थियों में मौलिक एवं तकनीकी विचारों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के संयोजक अउ राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि बच्चों में सृजनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से इन्सपायर योजना के तहत उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के जिला समन्यवक रमेश मैठाणी ने बताया कि विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग (शिक्षा मंत्रालय) हर साल स्कूली बच्चों में विज्ञान की सोच बढ़ाने के लिए इंस्पायर अवार्ड का आयोजन करता है। इसमें छठी से 10वीं तक के छात्रों से विज्ञान का आइडिया मांगा जाता है। चयन होने पर दस हजार की छात्रवृत्ति दी जाती है। रूद्रप्रयाग जनपद में इस योजना के तहत 70 बच्चे चयनित हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रवीन्द्र पंवार ने बताया कि योजना में चवयन का मानक नवीनता, सामाजिक प्रयोज्यता, पर्यावरण मित्रता, उपयोगकर्ता मित्रता, मौजूदा प्रौद्योगिकियों पर तुलनात्मक लाभ है। जिला इन्सपायर प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में बच्चों ने मानव जीवन में व्याप्त समस्यओं का वैज्ञानिक दृष्किोण से समाधान से सम्बन्धित प्रोजेक्टों को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एनआईएफ)की दीप्ती जगूड़ी, डायट के डॉ. विनोद कुमार यादव तथा डॉ. सुबोध गैरोला ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रियांशु, मयंक राणा, सानिया, गौतम कुमार, मोहित, सोनाक्षी तथा अदिति के मॉडल प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इस अवसर पर जयदीप बिष्ट, दलेब सिंह राणा, देवान्न्द गैरोला, योगेन्द्र गुसाईं, तीनों ब्लाकों के ब्लॉक समन्वयक तथा विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक मौजूद रहे।