श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी शीर्ष छतरी जीर्णोद्धार कार्य, मंदिर कलश को विधिवत उतारा गया
1 min read02/02/2024 5:36 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी ।। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अथक प्रयासों से दानीदाता के सहयोग से मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य सतत आगे बढ़ रहा है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देशन में पहले चरण में तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर की छतरी के जीर्णोद्धार का कार्य बीते वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न हो गया इसी क्रम मे अति प्राचीन श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी मंदिर की जीर्ण- शीर्ण छतरी के जीर्णोद्धार का कार्य शुरूकर दिया गया है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्रवार को भगवान विश्वनाथ मंदिर की छतरी के जीर्णोद्धार कार्य हेतु शीर्ष कलश को हक- हकूक धारियों की उपस्थिति में उतार कर मंदिर के अंदर सुरक्षित रख दिया गया है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली के दानीदाता दिनेश कानोड़िया के सहयोग से जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती तथा मंदिर समिति अधिकारियो- कर्मचारियों की उपस्थिति में हक -हकूकधारियों ने विधिविधान पूजा- अर्चना तथा भगवान विश्वनाथ के आह्वान के बाद मंदिर का कलश उतारा तथा। कलश को मंदिर के अंदर विराजमान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, ग्राम प्रधान प्रेम सिंह नेगी, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, दरबान सिंह,अरविंद धर्म्वाण,बलवंत धर्म्वाण,दीपांशु धर्म्वाण,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, आनंद तिवारी, महावीर तिवारी, ,विक्रम रावत,नवीन देवशाली,विपिन कुमार, नागेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी शीर्ष छतरी जीर्णोद्धार कार्य, मंदिर कलश को विधिवत उतारा गया
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129