सावधान ! केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त, अवैध टिनशेड एवं दुकानों को हटाने का निर्देश
1 min read15/02/2024 5:28 pm
दीपक बेंजवाल / रुद्रप्रयाग
दस्तक पहाड न्यूज। अवैध अतिक्रमण पर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एक बार फिर से सख्त कार्यवाही करने के मूढ़ में है, बृहस्पतिवार को श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं चाक-चैबंद बनाने के लिए जिला अधिकारी सौरभ गहरवार ने विभागीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का गौरीकुंड तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस स्तर से जो भी सुविधांए एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जानी हैं वह यात्रा शुरू होने से पहले पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी तहत से कोई लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ, तहसीलदार, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित नगर पंचायत के अधिकारियों को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बने सभी अतिक्रमण एवं अवैध दुकानें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी यात्रा से पहले सड़क मार्ग के दोनों तरफ सभी अतिक्रमण हटा कर सफाई कर ली जाए ताकि यातायात निर्बाध रूप से चलता रहे। जिला पंचायत गुप्तकाशी को निर्देश दिए कि सोन प्रयाग में संचालित पार्किंग में अधिक से अधिक दुकानें एवं ऑउटलेट तैयार किए जाएं। ताकि यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को प्रशासन की ओर से दुकानें मुहैया कराया जा सके।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सावधान ! केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त, अवैध टिनशेड एवं दुकानों को हटाने का निर्देश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129