विवेक रावत और अंकित राज सहित अगस्त्यमुनि के 6 युवाओं का लोअर पीसीएस मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर चयन, बना कीर्तिमान
1 min read17/02/2024 3:09 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि क्षेत्र के 6 युवाओं ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इनमें ब्लाॅक मुख्यालय से सटे एक ही गाँव से दो युवाओं का चयन हुआ है। इनमें अंकित राज जो वर्तमान में हाईकोर्ट नैनीताल में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है का चयन मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। अंकित की प्राथमिक शिक्षा अगस्त्य पब्लिक इंटर काॅलेज गंगानगर अगस्त्यमुनि से हुई है, नवोदय विद्यालय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से बीटेक किया। अंकित के पिता मदन राज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोस्तू बडियारगढ में प्रधानाध्यापक है और माता रंजना देवी गृहणी है। बचपन से ही मेधावी प्रतिभा के अंकित राज कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके है। अगस्त्य पब्लिक इंटर काॅलेज के संस्थापक महावीर रमोला ने कहा विद्यालय के पूर्व छात्र अंकित के चयन ने संपूर्ण विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। वो सफलता के सोपानों को छूते रहे यही कामना है।
Advertisement

Advertisement

वही ब्लाक मुख्यालय से सटे रूमसी गाँव के विवेक रावत का भी लोअर पीसीएस मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है। होनहार प्रतिभा के धनी विवेक ने केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है। उनका कनिष्ठ सहायक पद पर भी चयन हुआ है। विपिन के पिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय चाका में प्रधानाध्यापक है और माता सुनीता देवी है। विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरूजनों को दिया है। वही केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य अदिति नेगी एवं शिक्षक अनीश जोशी ने विवेक के चयन पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई है।
Read Also This:
Advertisement

अंकित और विवेक के चयन पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिलापंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कण्डारी, प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल सिंह राणा, रूमसी ग्रामवासी आनरेरी कैप्टन ज्ञान सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, पूर्व प्रधान महिपाल सिंह रावत, वरिष्ठ उक्रांद नेता पृथ्वीपाल रावत, मण्डल मंत्री विनय भट्ट, अनूप रावत ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाऐ दी है।
बता दे अगस्त्यमुनि क्षेत्र के इन युवाओं ने फलई गाँव के लोकेश भट्ट जिनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अगस्तमुनी से हुई है ने लोअर पीसीएस क्लियर किया है। उन्होंने देहरादून से बीएससी करने के बाद बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की। उनका राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) और ग्राम विकास अधिकारी पद पर भी चयन हुआ और अब PSC में मार्केटिंग इंस्पेक्टर की पोस्ट पर चयन हुआ।लोकेश भट्ट मूल रूप से ग्राम फलई गंगानगर के रहने वाले है। उनके पिता दयाधर भट्ट हाल ही में पशुपालन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए है और माता गृहणी है। उनके भाई गौरव भट्ट ने भी वन दरोगा परीक्षा में राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया था।
इनके साथ ही पवन सिंह कण्डारी का भी लोअर पीसीएस में मार्केटिंग इंस्पेक्टर पर चयन हुआ है। मूल रूप से अगस्त्यमुनि के निकटस्थ ग्राम जगोठ के निवासी है। इनकी माता कुसुम देवी गाँव में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री है और पिता लोकपाल कण्डारी का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। इन्होंने इण्टर राइका मनसूना और ग्रेजुएशन डी.बी.एस. कालेज देहरादून से किया है। होनहार प्रतिभा के धनी पवन ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर कई सफलताऐ हासिल की है। इन्होंने हिन्दी विषय में नेट जेआर एफ और अभी हाल ही वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा( रेंजर) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है और वर्तमान में लोवर पीसीएस में चयन हुआ है। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के चौण्ड गाँव की अक्षिता भट्ट ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनी। इस बेटी की सफलता पर उनके पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल अगस्त्यमुनि से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटरमीडिएट और पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से एमएससी (जेआरएफ) करते समय नेट क्वालीफाई भी किया है। उन्होंने अपने पहले प्रयास में लोअर पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है। अक्षिता की मां श्रीमती उमा भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं और पिता नीलकंठ भट्ट देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार है। मूल रूप से चौंड अगस्त्यमुनि निवासी अक्षिता भट्ट के दादाजी चक्रधर प्रसाद भट्ट सहायक विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वही बनियाड़ी गाँव के एक युवा का टैक्स आफिसर पर चयन हुआ है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विवेक रावत और अंकित राज सहित अगस्त्यमुनि के 6 युवाओं का लोअर पीसीएस मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर चयन, बना कीर्तिमान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129