रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ सरस्वती शिशु मन्दिर ऊखीमठ का वार्षिकोत्सव
1 min read18/02/2024 10:32 pm
विनोद नौटियाल ऊखीमठ।।
दस्तक पहाड न्यूज- सरस्वती शिशु मन्दिर ऊखीमठ का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया। समारोह में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की धूम रही। शैक्षणिक गतिविधियों के तहत प्रान्त एवं सम्भागीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। रविवार को विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मन्दिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, मुख्य वक्ता सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फते सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगान, जौनसारी लोक गीत, गढ़वाली लोक गीत, लघु नाटिका, देशभक्ति गीत, शिशु गीत, समूह गान, पाण्डव नृत्य, अछरी जागर सहित लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में मौजूद अभिभावकों एवं दर्शकों ने ताली बजाकर नन्हे-मुन्हे छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में हरिद्वार में आयोजित प्रान्तीय खेल कूद प्रतियोगिता एवं गौचर में आयोजित सम्भागीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनाथ सिंह नेगी ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वर्ष भर की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम का संचालन जगदीश राणा ने किया।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

इस अवसर पर व्यवस्थापक वीरेंद्र सिंह रावत, स्वामी प्रवणांनन्द विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्य अनीता रावत, एवर ग्रीन स्कूल की प्रधानाचार्य रंजना राणा कठैत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूनम नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी, नारायण दत्त जुयाल, दीपक नेगी, रेखा रावत, हेमलता नौटियाल, सुलेखा सेमवाल, बलवीर सिंह रावत, सूरज मोहन भट्ट, भगत सिंह नेगी, किशन बगवाड़ी आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ सरस्वती शिशु मन्दिर ऊखीमठ का वार्षिकोत्सव
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129