दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।  नगर व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि की आम बैठक में रविवार को कार्यकारिणी विस्तार के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापर मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने कार्यकारिणी विस्तार की चर्चा रखी। जिसके पश्चात सर्वसम्मति के आधार पर संरक्षक मण्डल में पुष्कर सिंह कण्डारी, नवीन बिष्ट, हरीश गुंसाई, प्रकाश पंवार, मनोज चौहान, त्रिभुवन बुटोला, वीरेंद्र नेगी, अनिल कोठियाल, विजय बंगरवाल, राजेन्द्र बिष्ट,

Featured Image

उपाध्यक्ष पद पर रोहित रावत, विनय भट्ट, शिशुपाल कण्डारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत लाल आर्य, आशीष बर्त्वाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष सावन नेगी को मनोनीत किया गया। इसी के साथ सहसचिव पद पर तेजेन्द्र बर्त्वाल, आशीफ, रवि कुंवर, मीडिया प्रभारी सुशील गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, राजकिशोर बिष्ट, महावीर को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित हुए। जिनमें नगर क्षेत्र में फड़ और फेरी वालों का पूर्ण विरोध किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बताया गया की फेरी के नाम पर बिना टैक्स का घटिया सामान जनता को बेचा जा रहा है, साथ ही ये ग्रामीण क्षेत्रों ठगी के कामों को भी अंजाम दे रहे है, जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। अब हर महीने की पांच और बीस तारीख को मेडिकल को छोड़कर पूर्णतः पाक्षिक बंदी लागू होगी, दुकान खुली होने पर चालान और आर्थिक दण्ड की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। किसी भी व्यापारी के आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि स्वरूप पूर्ण बाजारबंदी किए जाने निर्णय हुआ। इसके साथ ही महीने की पांच और बीस तारीख को मेडिकल को छोड़कर पूर्णतः मासिक बंदी होगी, दुकान खुली होने पर चालान की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। व्यापार मंडल में जमा सदस्यता शुल्क का दस प्रतिशत राज्य और दस प्रतिशत जिला संगठन को देय होगा। प्रत्येक व्यापारी के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, शुल्क जमा करने के लिए पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में वरिष्‍ठ व्यापारी शत्रुघ्न नेगी, प्रदेश संगठन मंत्री मोहन रौतेला, सचिव मनीष बिष्ट, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, वीरेंद्र नेगी, राजेन्द्र नेगी, हिमांशु, प्रेम प्रकाश समेत बड़ी संख्या व्यापारी उपस्थित रहे।