दस्तक पहाड न्यूज  / देहरादून: उत्तराखंड से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. महेंद्र भट्ट अब राज्यसभा सांसद होंगे. उन्होंने निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र भी हासिल कर लिया है। बता दें कि आज विधानसभा भवन देहरादून में उत्तराखंड से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर महेंद्र भट्ट ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेंद्र अजय समेत तमाम विधायकगण और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि बीती 11 फरवरी 2024 को बीजेपी हाईकमान ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर महेंद्र भट्ट के नाम की घोषणा की थी. जिसके बाद 15 फरवरी को महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. आज उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया

Featured Image

है. इससे पहले उनका निर्विरोध चुना जाना ही लगभग तय माना जा रहा था। महेंद्र भट्ट को जानिए: अभी महेंद्र भट्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. जो मूल रूप से चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के ब्राह्मणथाला गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म साल 1971 में हुआ था. राज्य आंदोलनकारी भी महेंद्र भट्ट रहे हैं. वे उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 5 दिन पौड़ी जेल में भी रहे. इससे अलावा उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भी हिस्सा लिया था. जिसके कारण वो 15 दिन के लिए पौड़ी के कांसखेत जेल भी गए। महेंद्र भट्ट ने पहला चुनाव साल 2002 में चमोली की नंदप्रयाग सीट से लड़ा था. जहां से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2010 से 2012 तक वे उत्तराखंड में राज्‍यमंत्री रहे. इसके बाद महेंद्र भट्ट ने साल 2017 में बदरीनाथ विधानसभा से चुनाव जीता. जबकि, 2022 में महेंद्र भट्ट को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें राजेंद्र भंडारी ने पटखनी दी थी।