विनोद नौटियाल ऊखीमठ।।अगस्त्यमुनि ब्लॉक के नौज्यूला क्षेत्र के नारी गाँव की चण्डिका देवी ने शनिवार को पठाली गांव में घर-घर भ्रमण कर अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। यहां से विदा होकर दोपहर बाद मां चंडिका की देवरा यात्रा पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंची मां चंडिका की देवरा के मंदिर में प्रवेश करते ही पूरा मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र भगवती और बाबा केदार व बाबा मद्महेश्वर के जयकारों से गूंज उठा। ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा के बाद मां चंडिका देवी की देवरा यात्रा ने ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भगवान केदारनाथ व भगवान मद्महेश्वर के दर्शन किए। इस अवसर पर पुजारी शिव लिंग ने मां चंडिका की आरती उतारी।

Featured Image

जिसके बाद मुख्य बाजार ऊखीमठ होते हुए रात्रि प्रवास के लिए उदयपुर (बंजपाणी) पहुँच गयी है।बता दें कि बीते वर्ष 17 नवंबर से मां चंडिका की देवरा यात्रा शुरू हुई थी। सात माह तक चलने वाली इस देवरा यात्रा में मांं चंडिका अभी तक 300 गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों और ध्याणियों की कुशलक्षेम पूछ चुकी है। आगामी जून माह में नारी गांव स्थित देवी मंदिर में महायज्ञ किया जाएगा, जिसके समापन के साथ चंडिका की देवरा यात्रा भी संपन्न हो जाएगी। नौज्यूला मंदिर समिति के अध्यक्ष दीक्षराज सिंह रावत ने बताया कि 30 वर्षों के बाद माँ चण्डिका की देवरा यात्रा चल रही है, जबकि ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में 81 सालों के बाद देवरा यात्रा पहुंची है, इससे पहले सन् 1953 में देवरा यात्रा यहाँ आयी थी।अगले, दो दिनों में मां चंडिका देवी पेंज, किमाणा सहित अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए रात्रि प्रवास के लिए उदयपुर पहुचेगी। इस अवसर पर विक्रम सिंह रावत, यशवंत सिंह रावत, गोविंद सिंह नेगी, दिलवर सिंह रावत, विक्की,प्रकाश बिष्ट एरवाल नवीन, गौरव, सागर, अंकित, रवींद्र, सचिन, शुभम, तेजपाल, विक्रम, विष्णुदत्त, मोहित और प्रदीप आदि मौजूद थे।