(बड़ी खबर) सहायक अध्यापक एल०टी० के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की बड़ी UPDATE
1 min read06/03/2024 7:43 am
देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में नई संशोधित विज्ञप्ति सामने आई है। इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक (एल०टी०) की सेवा शर्तों को व्यवहृत करने हेतु प्रख्यापित “उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा नियमावली, 2014 (समय समय पर संशोधित) में कतिपय संशोधन करते हुए “उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली, 2024′ प्रख्यापित की गयी है।उक्त नियमावली की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० के पदों हेतु अपर शिक्षा निदेशक, गढ़वाल एवं कुमायूं मण्डल द्वारा आपको प्रेषित किए गए अधियाचन के क्रम में भर्ती की कार्यवाही प्रारम्भ करने के साथ-साथ सहायक अध्यापक एल०टी० (कला) के पदों, जिन पर मा० उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 15.05.2022 द्वारा भर्ती निरस्त कर दी गई थी, को भी वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करने का कष्ट करें।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
(बड़ी खबर) सहायक अध्यापक एल०टी० के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की बड़ी UPDATE
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129