क्या था DDOS अटैक, जिस वजह से इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया था! जानें इसमें क्या होता है?
1 min read06/03/2024 6:02 pm
इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और फेसबुक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स मेें से एक हैं, लेकिन मंगलवार रात जब ये अचानक बंद हो गए तो सभी लोग अचरज में पड़ गए, लेकिन ऐसा हुआ क्यों चलिए जानते हैं।
मगंलवार रात अचानक फेसबुक, इंंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर ने अचानक काम करना बंद कर दिया. जब लोगों ने ऐप्स चलाने की कोशिश की तो भारत सहित दुनियाभर के लाखों लोगों को उनके इन सोशल मीडिया अकाउंंट्स से बाहर कर दिया गया. हालांकि लगभग 1 घंटे बाद ये सर्विस फिर से काम ककरने लगी. कंपनी ने अबतक ये बाताया नहीं है कि उनके प्लेटफॉर्म पर इतने बड़े आउटेज का कारण क्या था. हालांकि माना जा रहा है कि DDOS अटैक के कारण ऐसा हुआ था, लेकिन ये DDOS अटैक होता क्या है. चलिए जान लेते हैं।
Advertisement

क्या होता है DDOS अटैक – एक्सपर्ट्स की मानें तो ये मुमकिन है कि DDOS हमले के कारण ऐसा हुआ हो. बता दें इस तरह के साइबर हमले में सर्वर बहुत सारे लोग एक साथ लॉगिन करने की कोशिश करते हैं, जो उसकी तय क्षमता से बहुत ज्यादा होता है. इतना ही नहीं, उनमें ज्यादातर यूजर फेक भी होते हैं. DDOS अटैक BOTS के जरिए किए जाते हैं, जो एक तरह का कंप्यूटर रोबोट होते हैं. इसे साइबर टर्म में यूजर अटैक कहा जाता है.
Read Also This:
व्हाट्सऐप रहा चालू – इंस्टा और फेसबुक के बंद होेने के बाद भी व्हाट्सप काम कर रहा था. बता दें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ये सर्विस बंद हुई थीं. लोगों का कहना था कि ये दोनोें सोशल नेटवर्क चलाने पर खुद ही लॉगआउट हो गए. वहींं कई लोगों ने इनका सेशन एक्सपायर होने की बात कही. इन ऐप्स के काम करना बंद कर देने के बाद लाखों लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी शिकायत की. साथ ही इन अकाउंट्स के साथ लोगों के इनसे जुड़े ऐप मैसेंजर और थ्रेड्स ने भी काम करना बंद कर दिया था. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट की मानें तो फेसबुक के लिए लगभग 3,00,000 से ज्यादा लोगों ने आउटेज की शिकायत की, तो वहीं इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत लगभग 20,000 से ज्यादा लोगों ने की थी.
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
क्या था DDOS अटैक, जिस वजह से इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया था! जानें इसमें क्या होता है?
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









