दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।। सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा प्रवाह कार्यक्रम के तहत यूसेन लॉजिस्टिक के सहयोग से संचालित वृहद प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन जन जागरूकता अभियान में बृहस्पतिवार को विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के बष्टी गांव में भद्रेश्वर मंदिर एवं मुख्यमार्गो पर स्वच्छता के लिए "स्वच्छ गांव, मेरा, तीर्थ' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गांव की महिलाओं, पुरुषों और युवाओं स्वच्छता संकल्प के साथ कूड़ा निस्तारण कार्य के साथ गांव के मार्ग एवं 'ग्राम तीर्थ' की सफाई

Featured Image

का अभियान चलाया। इस अभियान के बाद ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ जनजागरूता के लिए वृक्षारोपण और दीवार लेखन (सौंदर्यीकरण) भी किया गया।बता दें सेवा इंटरनेशनल द्वारा रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में अपने समूहों में कूड़ा पृथकीकरण (Source Senegation training) प्रशिक्षण दिया जा रहाहै और गांवों एवं क्षेत्रीय पवित्र देवस्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल के जिला समन्वयक मनोज बेंजवाल, सामुदायिक विकास अधिकारी, संतोषी बुटोला, कैलाश गोस्वामी, शशि राणा, सरिता नेगी, लता देवी विमला देवी, रामेश्वरी देवी कु· बवली, कुमकुम अंजनी, गीता, रामेश्वरी, नीता, पूजा, सृष्टि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।