नवोन्मेषी क्रियाकलापों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरवाली ऊखीमठ का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
1 min read07/03/2024 6:58 pm
दस्तक पहाड न्यूज / ऊखीमठ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गरवाली, ऊखीमठ के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ चण्डी प्रसाद भट्ट उपाध्यक्ष सीमांत अनुश्रवण परिषद उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने छात्रों के नवाचारी प्रयोगों, सृजनात्मक गतिविधियों तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की शिक्षा ही बेहतर भविष्य निर्माण का रास्ता है। कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा बालमन में सृजनता का भाव इस विविद्यालय में शिक्षकों द्वारा अथक परिश्रम कर साकार किया गया है, यह सभी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि बृजपाल सिंह राठौर, उपशिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊखीमठ, शांता रावत ग्राम प्रधान भींगी, मगनानंद भट्ट प्रधानाध्यापक उच्च प्रा०वि० करोखी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया।दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह के पहले दिन पोस्टर प्रदर्शनी, क्रीड़ा प्रतियोगिता, व्यायाम, योगा, आनन्दम, साइकिलिंग, बैडमिन्टन आदि क्रियाकलाप आयोजित किये गये। जिसमें रस्सा-कस्सी एवं साइकिल रेस विशेष आकर्षक रहे। साथ ही प्रदर्शनी के अन्तर्गत छात्रों ने विज्ञान मॉडल, चार्ट, चित्रकला, सुलेखित पोस्टर, कविता लेखन, कलाकृतियां एवं कबाड़ से जुगाड़ आदि विभिन्न माध्यमों से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। द्वितीय दिवस पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शानदार रहा। जिसमें छात्रों ने लोकनृत्य, भाषण, संस्कृत नाटक, कविता-पाठ, नृत्य-नाटिका, देशभक्ति गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा जी द्वारा विगत दो दशकों की विद्यालय आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय के अनेक छात्रों ने मेघावी छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता अर्जित करने के साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियों और खेल प्रतियोगिताओं बॉलीबाल,योगा आदि क्षेत्रों में भी राज्य स्तर तक प्रतिभाग कर उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम में स्मृति रूप में विद्यालय निर्माण हेतु भूमिदान देने वाले अभिभावकों और दाताओं के नाम शिलापट का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को ट्रॉफी, लेखन सामाग्री एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर समस्त अभिभावक तथा भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन भण्डारी जी द्वारा किया गया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नवोन्मेषी क्रियाकलापों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरवाली ऊखीमठ का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129