बसुकेदार क्षेत्र के डुंगर गाँव में मंदिर की घण्टियाँ चोरते पकड़ा गया सलमान, दो साथी फरार, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
1 min read08/03/2024 8:32 am
भानुप्रकाश भट्ट /बसुकेदार
बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे बसुकेदार तहसील के डुंगर गाँव के ग्रामीणों ने मंदिर की घण्टियों चोरते हुए चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दरअसल पिछले कुछ समय से बसुकेदार क्षेत्र के नागजगई पौला के नागबिच्छू मंदिर और ताल जामण गाँव के भैरव मंदिर से चोरों ने बड़ी संख्या मे घण्टियों पर हाथ साफ कर दिया लेकिन चोर पकड़े नही गये। जिसके बाद से ग्रामीणों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी। बृहस्पतिवार को एक गाड़ी डुंगर गाँव के मंदिर के नीचे खड़ी दिखी तो गाँव के युवाओं को चोरी का शक हुआ। देखने पर पता लगा कि तीन संदिग्ध मंदिर की घण्टियों को चोर रहे है, युवाओं ने तत्परता से चोरो को दबोच लिया लेकिन दो चोर भागने में कामयाब हुए। पूछताछ में चोर ने अपना नाम सलमान और साथियों का नाम आदिल, वसीम बताया, ये सभी जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के है। गाँव वसियो द्वारा इनकी पुलिस को दी गईं सूचना व मौके पर पहुंच कर हिरासत मे ले लिया। संदिग्धों को पूछताछ के लिए चोरी किये गये माल व गाड़ी सहित अगस्त्यमुनी थाने भेजा गया।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बसुकेदार क्षेत्र के डुंगर गाँव में मंदिर की घण्टियाँ चोरते पकड़ा गया सलमान, दो साथी फरार, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129