दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज / बसुकेदार।।  श्री कम्देश्वर महादेव में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन माँ वनदुर्गा की पवित्र उपस्थिति में संपन्न हुआ। ब्रह्ममुहूर्त में गर्भगृह से देवी की उत्सव मूर्तियों को चल विग्रह में डोली में रखा गया,शक्ति आरोहण पूजा के बाद देवी ने परंपरागत रूप से अपने हिण्डोले में झूलते हुए प्रसन्नचित्त होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया और महादेव मंदिर में आकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की आज्ञा प्रदान की। तत्पश्चात आचार्यों द्वारा पंचांग पूजन, भद्र मंडल में सर्वदेवताओं

Featured Image

की आवाह्न, शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा पूजा प्रारंभ हुई। प्राण प्रतिष्ठा में अन्नादि, जलादि, फलादि, पुष्पादि समेत विभिन्न वासों के पश्चात भगवान शिव की रात्रि पर्यन्त चार पहर की पूजा हुई। शनिवार सुबह पूजन उपरांत बिल्वपत्रों से जलाभिषेक और यज्ञ सम्पादित किया गया। पूजन समारोह के अवसर पर पहुँचे जिलापंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कण्डारी ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा इन आयोजनों से हमारी धार्मिक परंपराओं को बल मिलता है, साथ ही क्षेत्र में जनजागृति के साथ तीर्थाटन पर्यटन के लिए अवसर भी बढ़ते है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सौंदर्यीकरण के लिए 1.50 लाख रुपए स्वीकृत किए, कहा कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाली निधियां जनता का ही पैसा है, जनता की मांग पर इन्हें आवंटित किया जाता है, लेकिन इसका सही उपयोग हो यह सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा पहाड़ में एक दिन का महिला दिवस नही है यहाँ हर दिन महिला का है, फिर दैनिक जीवन, कृषि, पशुपालन हो या सारी धार्मिक और सामाजिक गतिविधियाँ सभी को महिलाऐ सक्रियता से निभाती है। मंदिर समिति ने मातृशक्ति का सम्मान कर सराहनीय पहल की है, जिसके लिए वो बधाई के पात्र है। भविष्य में इस क्षेत्र के विकास के लिए वो हर संभव सहयोग करते रहेंगे। [caption id="attachment_36710" align="alignnone" width="300"] जिलापंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी का सम्मान करते हुए ग्रामीण[/caption] ग्राम प्रधान शिवानंद नौटियाल ने कहा कि माँ वनदुर्गा के प्रति संपूर्ण क्षेत्र में बड़ी आस्था है, दूर दूर से श्रद्धालु यहाँ आते है। जनता की मांग पर मंदिर प्रांगण में एक लाख रूपये से मैदान निर्माण, पुस्ता एवं जलस्रोत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इससे इस स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। माँ वनदुर्गा मंदिर समिति के मठाधीश संजय भण्डारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र भण्डारी ने बताया कि माँ वनदुर्गा की इच्छानुसार महादेव की स्थापना पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई, ग्राम सभा ताल जामण, कम्द बड़ेथ समेत थपोनी, पाटियूं के समस्त ग्रामीणों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कीर्तन मण्डलियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अगस्त्यमुनि हरीश गुंसाई एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता विजयपाल रावत, श्री महंत, बिन्देश्वर महादेव बड़ेथ, मठाधीश श्री अगस्त्य मन्दिर योगेश बेंजवाल, ग्राम प्रधान ताल जामण शिवानंद नौटियाल, सरपंच लखपत सिंह बिष्ट, पूजन आचार्य कैलाश बेंजवाल, दिनेश बेंजवाल, विजय प्रकाश डिमरी, व्यापार संघ उपाध्यक्ष अगस्त्यमुनि रोहित रावत, मठाधीश माँ वनदुर्गा मंदिर समिति के संजय भण्डारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र भण्डारी, संयोजक संजय चौधरी, सतपाल बिष्ट, गजे सिंह रौथाण, सतेन्द्र बिष्ट, मनवर सिंह भण्डारी, भरत भण्डारी, इन्द्र सिंह भण्डारी समेत कीर्तन मण्डली एवं महिला मंगल दल कम्द, थपोनी, पाटियूँ, बड़ेथ एवं नव युवक मंगल दल कम्द शामिल हुए।