दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि।। रुद्रप्रयाग जिले के कुरझण गाँव में इन दिनों एक खास पौधा चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सब्जी की फसल में उगने वाला बथुए का पौधा है, जिसे यहाँ भ्यतू भी कहा जाता है।आमतौर पर इस पौधे की लंबाई 2 से 3 फीट होती है। विकासखंड अगस्त्यमुनि के ग्रामसभा कुरझण निवासी कैलाश पाण्डेय के घर में उगने वाले बथुआ का पौधा 18 फीट से अधिक ऊंचा हो गया है। सालभर से पाल रहे बथुए के इस पौधे की ऊंचाई लगातार बढ़ते देख कैलाश पाण्डेय ने इस बात की सूचना उद्यान विभाग को दी। इसके बाद उद्यान विभाग पौधे

Featured Image

की नपाई और जांच कर अब उसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजने के लिए तैयारी कर रहा है। बता दें कि, इस बथुए के पौधे का निरीक्षण किया। पौधे की ऊंचाई 18 फीट 4 इंच पाई गई है। इससे पूर्व उत्तराखंड के नैनीताल जिले निवासी लीलाधर भट्ट के यहाँ भी बथुए के एक पेड़ की लंबाई 18 फीट 3 इंच की पाई गई। इससे पहले राजस्थान के भी एक किसान ने बथुए का सबसे ऊंचा पौधा उगाया था। सनेट निवासी तेजराम माली के आंगन में उगा बथुए का पौधा 17 फीट ऊंचा था। लेकिन उत्तराखंड में उगे इन पेड़ों ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।