दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग  शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। आगामी समय में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए पुलिस ऐहतियात बरत रही है। बता दे इन दिनों शराब की बडी खेप भूमिगत करने की खबरे आ रही है। आखिर ये बड़ा  सवाल है कि ये शराब की खेप किस पार्टी की है ?

Featured Image

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल के प्रभावी पर्यवेक्षण में चौकी दुर्गाधार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रोहित कुमार पुत्र श्री रंजीत, निवासी ग्राम गोरुणा, पो0 जखनी, जनपद रुद्रप्रयाग को वाहन संख्या UK 13 A 5692 सेंट्रो कार से 9 पेटी (72 बोतल व 72 हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है व अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।