दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग।। जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी करते धरा गया एक व्यक्ति। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्रकाश क्षेत्री पुत्र श्री गोविन्द निवासी ग्राम बड़ेथी, थाना धरासू, जनपद उत्तरकाशी हाल निवास ग्राम शोरगड़ पोस्ट व थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग को 26 हाफ अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल्स न0 01 व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

Featured Image

पुलिस टीम का विवरण 1- उ0नि0 योगेश कुमार 2- आरक्षी मृदुल 3- हो0गा0 जीतपाल