दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग। । एसओजी रुद्रप्रयाग टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान जसवीर सिंह कपरवान पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम पुनाड़ थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग, जनपद- रुद्रप्रयाग को वाहन संख्या यूके -13 ए - 3007 स्कूटी से 01 पेटी (24 हाफ), 74 पव्वे (क्वार्टर) अवैध अंग्रेजी शराब मार्का मैकडॉवल्स व्हिस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है व

Featured Image

अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को सीज किया गया है।