दस्तक पहाड न्यूज  / केदारनाथ। । केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर मंगलवार सुबह तकरीबन 11:30 पर कुबेर गदेरे के पास एवलॅान्च आने से अवरुद्ध हो गया। इस घटना से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एवलॅान्च की सूचना मिलने पर पैदल मार्ग को सुचारू करने में जुटे 50 से 60 मजदूरों ने पहुंचकर यात्रा मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दे कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर अभी भी कुछ स्थानों पर बर्फ चुनौती बनी है, हालाँकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यों की मानिटरिंग की जा रही है। कुबेर गदेरे के

Featured Image

पास आए आज के एवलॅान्च ने पूरे मार्ग को क्षतिग्रस्त कर दिया है। चारों ओर फैली बर्फ से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है लेकिन अधिकांश मार्ग इसने क्षतिग्रस्त किया है। बता दें श्रमिकों द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया था लेकिन एक बार फिर से एवलॉच ने चुनौति उत्पन्न कर दी है।