केदारनाथ धाम के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ के आकस्मिक निधन से केदार घाटी में शोक की लहर
1 min read20/04/2024 11:47 am
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि ।। श्री केदारनाथ धाम के वेदपाठी व सुमधुर आवाज के धनी मृत्युंजय हीरेमठ के आकस्मिक निधन से केदार घाटी समेत देश-विदेश के श्रद्धालुओं में शोक की लहर छा गई है उनकी उम्र अभी मात्र 37 वर्ष की थी। बताया जा रहा है कि कल देर रात को उनके अचानक हृदय घात लगने से निधन हो गया कल उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था। उन्होंने मतदान बूथ पर जाकर मतदान भी किया। और देर रात को वह जब शौच के लिए बाहर गए तो तो उनका अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया, आकस्मिक निधन हो गया, बेहतर मिलनसार व्यक्तित्व के धनी दिवंगत वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ केदारनाथ धाम सहित ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और मध्यमेश्वर में अपनी सुमधुर आवाज से आरती भजन कीर्तन की सेवाएं भी देते रहे हैं उनके निधन पर पूरे क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ धाम के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ के आकस्मिक निधन से केदार घाटी में शोक की लहर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129