96 पव्वे शराब का परिवहन कर रहे व्यक्ति को दुर्गाधार चोपता पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read24/04/2024 6:49 pm
दस्तक पहाड न्यूज / चोपता।। 96 पव्वे शराब का परिवहन कर रहे व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रुद्रप्रयाग की चौकी दुर्गाधार पुलिस ने एक व्यक्ति ईश्वर सिह पुत्र श्री शेर सिंह निवासी ग्राम भटवाड़ी पोस्ट फलासी कोतवाली रुद्रप्रयाग को वाहन अल्टो कार संख्या यू0के0 13 ए 1039 में 96 पव्वे (02 पेटी) शराब मैकडॉवल्स नंबर वन व्हिस्की का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है।पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी और आरक्षी पंकज राणा शामिल रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
96 पव्वे शराब का परिवहन कर रहे व्यक्ति को दुर्गाधार चोपता पुलिस ने किया गिरफ्तार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129