दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज।  अगस्त्यमुनि।। उत्तराखण्ड बोर्ड रिजल्ट की इंटरमीडिएट मेरिट में रुद्रप्रयाग जनपद की नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के दो जुड़वा भाई-बहन ने अपना स्थान बनाया है। अगस्त्य पब्लिक इंटर कॉलेज गंगानगर में 12 वी में एक साथ पढ़ रहे अंशुल नेगी और अंशिका नेगी ने इंटरमीडिएट परीक्षा की वरीयता सूची टाॅप ट्वेंटी में स्थान प्राप्त कर रूद्रप्रयाग जिले का मान बढ़ाया है। अंशुल ने 500 में से 488 अंक प्राप्त करने के साथ 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है और

Featured Image

उसकी बहन अंशिका नेगी ने भी 500 में से 475 अंकों के साथ 95 प्रतिशत प्राप्त किया है। अंशुल और अंशिका के पाता भरत सिंह नेगी अगस्त्यमुनि बीओ कार्यालय में वरिष्‍ठ सहायक के पद पर कार्यरत है और माता अगस्त्य पब्लिक इंटर काॅलेज में पीजीटी हिन्दी में है। इनके चाचा और पीजीटी बायोलॉजी मयंक नेगी ने बताया कि दोनो भाई-बहन कुशाग्र बुद्धि के है, मेहनत और लगन से इन दोनों ने विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। वही इसी विद्यालय के एक और छात्र रोहित राणा ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय प्रबंधक महावीर सिंह रमोला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा विद्यालय के समस्त शिक्षकों की निष्ठा और बच्चों की लगन से ही रह सफलता हासिल हुई है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों और माता पिता को दिया है।