केदार घाटी में 3 मई से अगले 15 दिनों तक ट्रैफिक रहेगा वन वे, प्रशासन ने सुझाया ये वैकल्पिक मार्ग
1 min read05/05/2024 3:16 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में एक सप्ताह से कम समय रह गया है। यात्रा के दृष्टिगत सिकिंग जोन में पीक्यूसी के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर आने वाले यातायात को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 से लिंक रोड ल्वारा-नागजगई-गिंवाड़ीगांव होते हुए वाहनों को सर्वसाधारण हेतु 18 मई, 2024 तक के लिए ट्रैफिक पूर्ण रूप से वन वे किया गया है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम का मुख्य मार्ग के स्थान काकड़ा-कुंड-गुप्तकाशी पर अवस्थित 5 सिंकिंग जोन में 4 सिंकिंग जोन में पीक्यूसी का कार्य किया जा चुका है, जबकि पांचवां सिंकिंग जोन गुप्तकाशी के आबादी वाले भाग में हैं जहां अत्यधिक यातायात दबाव है। ऐसे में तुरंत किए गए पीक्यूसी कार्य में ट्रैफिक चलने से गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावना हो सकती है। उन्होंने बताया कि उक्त सिंकिंग जोन में पीक्यूसी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु लिंक रोड ल्वारा-नागजगई-गिंवाड़ीगांव होते हुए वाहनों का सर्वसाधारण हेतु आवागमन के प्रयोजनार्थ किया जाना अति आवश्यक है ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके। साथ ही कार्य की गुणवत्ता भी बनी रहे। उन्होंने बताया कि बीते 3 मई से अगले 15 दिनों (18 मई, 2024) तक ट्रैफिक पूर्ण रूप से वन वे किया गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदार घाटी में 3 मई से अगले 15 दिनों तक ट्रैफिक रहेगा वन वे, प्रशासन ने सुझाया ये वैकल्पिक मार्ग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129