विनोद नौटियाल ऊखीमठ।। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मन्दिर मक्कूमठ से धाम के लिए रवाना हो गयी है, और प्रथम रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुँच गयी है। 10 मई को डोली तुंगनाथ धाम पहुंचेगी और उसी दिन विधि विधान के साथ कपाट खोल दिये जायेंगे।

Featured Image

भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने दस बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मन्दिर मक्कूमठ से मन्दिर की परिक्रमा के बाद प्रस्थान किया,और मन्दिर परिसर में मौजूद भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया इस दौरान भक्तों ने डोली को लाल पीली पगड़ी पहनाकर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना भगवान तुंगनाथ से की। इससे पूर्व मक्कू गाँव के हक हकूकधारी पंच पुरोहितों ने मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी के हाथों गर्भ गृह में पूजा अर्चना और अभिषेक के बाद भोग मूर्तियों को डोली में विराजमान किया,इस दौरान हुड्डू और अखोड़ी गाँव के जमाणियों द्वारा चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार विग्रह किया।स्थानीय वाद्य यंत्रों एवं भक्तों के जयकारों के साथ डोली साढ़े दस बजे गाँव के पोणखी तोक पहुंची जहाँ पर महिलाओं ने नये अनाज का भोग बनाकर अपने आराध्य भगवान तुंगनाथ को अर्पित किया।दोपहर बाद डोली पोणखी तोक से प्रथम रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुँच गयी है।8 मई को डोली भूतनाथ मन्दिर में ही विराजमान रहेगी,9 मई को रात्रि प्रवास के लिए चोपता एवं 10 मई को तुंगनाथ धाम पहुंचेगी और उसी दिन पूर्वाह्न ग्यारह बजे कपाट आम श्रदालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। इस मौके पर मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी, प्रधान विजयपाल सिंह नेगी, आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी,माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, उमादत मैठाणी, प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेन्द्र रावत,विजय भारत मैठाणी, अतुल मैठाणी,विनोद मैठाणी, हरि बल्लभ मैठाणी,प्रकाश मैठाणी, दीपक बमोला,मोहन प्रसाद मैठाणी, ,पूनम नौटियाल, चन्द्रमोहन बजवाल, जय सिंह चौहान, शंकर सिंह नेगी, भगवती प्रसाद मैठाणी, चन्द्र वल्लभ मैठाणी, मुकेश मैठाणी , प्रकाश मैठाणी अजय मैठाणी, सुनीता सेमवाल, शशि भटट् सहित विभिन्न गांवों के हजारों श्रद्धालु , पंच पुरोहित,हक - हकूकधारी , मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे!