हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि / दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। हिमालय वीरांगना संस्था के तत्वावधान में महिला श्री रामलीला समिति द्वारा अगस्त्यमुनि में भव्य रामलीला का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी नेगी ने बताया कि 21 मई से एक जून तक अगस्त्यमुनि में गणपति वेडिंग प्वाइंट में आयोजित होने वाली रामलीला में सभी पात्रों का अभिनय महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है। बताया कि 21 मई को ध्वज स्थापना, बजरंगबली पूजन के साथ श्री राम जन्म एवं ताड़का वध का मंचन

Featured Image

किया जायेगा। 22 मई को सीता स्वयंवर, 23 मई को राम वनवास, 24 मई को राम भरत मिलाप, 25 मई को सीता हरण, 26 मई को श्री राम का शबरी एवं सुग्रीव से मिलन के साथ ही बालि बध का मंचन किया जायेगा। 27 मई को लंका दहन, 28 मई को अंगद रावण संवाद, 29 मई को लक्ष्मण शक्ति एवं कुम्भकर्ण वध, 30 मई को राम रावण युद्ध, 31 मई को श्री राम का अयोध्या आगमन एवं राजतिलक का मंचन किया जायेगा। एक जून को श्री अगस्त्य पूज व ध्वज विसर्जन केसाथ रामलीला का समापन होगा।