तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खुले
1 min read
10/05/20247:13 pm
विनोद नौटियाल / तुंगनाथ (ऊखीमठ)।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ 11: 30 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है।तुंगनाथ धाम में छः सौ से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने, तुंगनाथ धाम के मुख्य मन्दिर सहित सभी सहायक मन्दिरों को लगभग 8 कुन्तल फूलों से सजाया गया था तथा चोपता व भुजगली में भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने प्रातः 8 :30 बजे चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। डोली मखमली बुग्यालों एवं पगडंडियों से होते हुए स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ हुड्डू एवं अखोड़ी गाँव के जमाणियों के कंधों पर तुंगनाथ धाम पहुंची तथा मन्दिर की तीन परिक्रमा करने के पश्चात पार्वती मन्दिर में विराजमान हो गई इस दौरान दूर दराज से पहुंचे भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।मक्कू गाँव के हक हकूकधारी पंच पुरोहितों द्वारा डोली से भोग मूर्तियों को उतारकर पूजा अर्चना के लिए गर्भ गृह में स्थापित किया।जिसके बाद मठाधपति राम प्रसाद मैठाणी के हाथों सभी पूजा एवं दान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई और मौजूद भक्तों ने स्वयंभू लिंग का जलाभिषेक किया।
कपाट खुलने के पावन अवसर पर देहरादून निवासी सुरेन्द्र असवाल,अगस्तमुनि निवासी धीर सिंह नेगी , मक्कूमठ निवासी योगेन्द्र भण्डारी जीतपाल भण्डारी के सहयोग से भगवान तुंगनाथ सहित सहायक मन्दिरों को 8 कुन्तल फूलों से सजाया गया तथा सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दत्त जुयाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा भुजगली में तथा अन्य भक्तों के द्वारा चोपता में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया! भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के पावन अवसर पर पहली बार रिकार्ड तोड़ भीड़ तुंगनाथ धाम पहुंची । इस मौके पर राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी,प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी,प्रकाश मैठाणी, रवींद्र मैठाणी, विजय भारत मैठाणी,कैलाश मैठाणी क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, रेखा रावत,,दीपक बमोला, अनिल जिरवाण, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, सर्वैश सेमवाल, राम सिंह रावत, चन्द्र मोहन बजवाल,दिलवर सिंह नेगी, प्रेम सिंह राणा,शंकर सिंह नेगी, भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप रावत, सदानन्द भटट्, आशीष जोशी, महन्त राकेश गिरी, हरीश, जय सिंह चौहान, अजय आनन्द नेगी, मनोज मैठाणी, गायत्री देवी सहित देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु , हक – हकूकधारी व पंच पुरोहित मौजूद थे!
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खुले
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विनोद नौटियाल / तुंगनाथ (ऊखीमठ)।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ 11: 30 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है।तुंगनाथ धाम में छः सौ से
अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने, तुंगनाथ धाम के मुख्य मन्दिर सहित सभी सहायक मन्दिरों को लगभग 8 कुन्तल फूलों से सजाया गया था तथा चोपता व भुजगली में
भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने प्रातः 8 :30 बजे चोपता से तुंगनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। डोली मखमली बुग्यालों एवं पगडंडियों से होते हुए
स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ हुड्डू एवं अखोड़ी गाँव के जमाणियों के कंधों पर तुंगनाथ धाम पहुंची तथा मन्दिर की तीन परिक्रमा करने के पश्चात पार्वती
मन्दिर में विराजमान हो गई इस दौरान दूर दराज से पहुंचे भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।मक्कू गाँव के हक हकूकधारी पंच पुरोहितों द्वारा डोली से भोग
मूर्तियों को उतारकर पूजा अर्चना के लिए गर्भ गृह में स्थापित किया।जिसके बाद मठाधपति राम प्रसाद मैठाणी के हाथों सभी पूजा एवं दान की प्रक्रिया सम्पन्न
हुई और मौजूद भक्तों ने स्वयंभू लिंग का जलाभिषेक किया।
कपाट खुलने के पावन अवसर पर देहरादून निवासी सुरेन्द्र असवाल,अगस्तमुनि निवासी धीर सिंह नेगी , मक्कूमठ निवासी योगेन्द्र भण्डारी जीतपाल भण्डारी के सहयोग
से भगवान तुंगनाथ सहित सहायक मन्दिरों को 8 कुन्तल फूलों से सजाया गया तथा सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दत्त जुयाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ
द्वारा भुजगली में तथा अन्य भक्तों के द्वारा चोपता में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया! भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के पावन अवसर पर पहली बार रिकार्ड तोड़
भीड़ तुंगनाथ धाम पहुंची । इस मौके पर राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट् आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी,प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी,प्रकाश मैठाणी, रवींद्र
मैठाणी, विजय भारत मैठाणी,कैलाश मैठाणी क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, रेखा रावत,,दीपक बमोला, अनिल जिरवाण, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, सर्वैश सेमवाल, राम सिंह
रावत, चन्द्र मोहन बजवाल,दिलवर सिंह नेगी, प्रेम सिंह राणा,शंकर सिंह नेगी, भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप रावत, सदानन्द भटट्, आशीष जोशी, महन्त राकेश गिरी, हरीश,
जय सिंह चौहान, अजय आनन्द नेगी, मनोज मैठाणी, गायत्री देवी सहित देश - विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु , हक - हकूकधारी व पंच पुरोहित मौजूद थे!
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, मो0- 9536006170
कृपया प्रतीक्षा करें, आपका PDF तैयार हो रहा है...
BREAKING
NEWS
Kalika Kandpal at 19/10/2025 :: 07:33 PM 👉 Ai News 2025