अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा अण्डर 14 एवं अण्डर 16 आयु वर्ग में क्रिकेट टीम चुनने के लिए जिला स्तरीय ट्रायल/चयन का आयोजन 20 मई को मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी ऊखीमठ में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार जनपद में अण्डर 14 एवं अण्डर 16 के ट्रायल/चयन आयोजित किए जा रहे हैं। ट्रायल/चयन से अण्डर 14 एवं अण्डर 16 की टीम का चयन किया

Featured Image

जायेगा। जो देहरादून में फाइनल ट्रायल/चयन में प्रतिभाग करेंगे। जहां आयु सम्बन्धी जांच के लिए उनका बोन टेस्ट भी लिया जायेगा। ट्रायल/चयन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पंजीकरण के साथ अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, विगत तीन वर्षों की स्कूलिंग, वर्तमान स्कूल से बोनाफाइड प्रमाण पत्र की मूल एवं फोटो प्रतिलिपि तथा अपनी पासपोर्ट साइज की दो फोटो आवश्यक रूप से लानी होगी। इच्छुक प्रतिभागी 20 मई को प्रातः 9 बजे मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी ऊखीमठ में आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होवें।