केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, हटाई अस्थाई दुकान, खोखे, 20 हजार का अर्थदंड भी वसूला
1 min read14/05/2024 3:27 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुंड। ।
श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बिना अनुमति के बनाई गई दुकानों को आज हटा दिया गया। बता दें श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो जिससे कि यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो तथा श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़े इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन की टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के गौरीकुंड एवं सोनप्रयाग क्षेत्रांतर्गत 20 मीटर की परिधि में लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी तरह से अतिक्रमण न हो एवं बिना अनुमति के जो भी खोखे बनाए गए हैं जिससे कि यातायात बाधित हो सकता है एवं जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है के दृष्टिगत ऐसी बनाई गई दुकानों को आज हटाने की कार्यवाही की जा रही है तथा बिना अनुमति के लगाए गए दुकानदारों से लगभग 20 हजार का अर्थदंड वसूला गया। उन्होंने ऐसे व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि बिना अनुमति के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य स्थानों पर किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न कर दुकानें न लगाई जाएं। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि सुगम एवं सुव्यवस्थित यात्रा संचालित करने के लिए सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग मनोज बिष्ट, सहायक सेक्टर अधिकारी महेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार प्रणव पांडेय एवं संबंधित टीमें मौजूद रही।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, हटाई अस्थाई दुकान, खोखे, 20 हजार का अर्थदंड भी वसूला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129