यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं का मजाक, अगस्त्यमुनि की एक्सरे मशीन खराब, सीएमओ बोले मेरी जिम्मेदारी नहीं !
1 min read15/05/2024 1:21 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि की एक्सरे की मशीन विगत एक हफ्तें से खराब है। मजबूरी में मरीजों और उनके तीमारदार 17 किलोमीटर दूर रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय ले जा रहे। बुधवार को जब नगर के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट एक्सरे कराने अस्पताल पहुँचे तो मशीन खराब होने की बात पता चली । अस्पताल प्रशासन के जवाब से संतुष्ट न होने पर उन्होंने जब इस बारे में सीएमओ रुद्रप्रयाग को टेलीफोन से समस्या बताई तो उन्होंने साफ कहा कि यह मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है यह अगस्त्यमुनि हॉस्पिटल के इंचार्ज की जिम्मेदारी है। अब सवाल अहम है की जिम्मेदार पद पर बैठा हुआ अधिकारी अपने ही विभाग की समस्या पर अपना पल्ला झाड़ दे तो फिर कैसे हम आपातकालीन परिस्थितियों में उनसे गुहार लगाऐगे। नवीन बिष्ट आगे कहते है कि इस पूरी केदार घाटी के केंद्र में अगस्तमुनि हॉस्पिटल आता है और और वहां सुविधाओं का यह अभाव बहुत ही सोचनीय विषय है आखिरी आम जनता के बारे में कौन सोचेगा। सबसे बड़ी बात कि यात्रा सीजन चल रहा है जिसके लिए पूरे रूद्रप्रयाग जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को एलर्ट मोड पर रखा गया है लेकिन ये विडंबना है कि यात्रा मार्ग के सबसे अहम नगर अगस्त्यमुनि में ऐक्सरे मशीन आए दिन आए खराब हो रही है। एक जिम्मेदारी से जब मैंने शिकायत और समाधान चाहा तो ये उत्तर मिला है।
Advertisement

Advertisement

वही इस संबध में दस्तक पहाड ने जब सीएचसी प्रभारी डा विशाल वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया ऐक्सरे मशीन के खराब होने की सूचना मेटनेंश कम्पनी दे दी गई थी, आज उनके एक्सपर्ट पार्ट सहित यहाँ पहुँच गए है, तकनीकी कमी को दूर किया जा रहा है। इइन्स्टालाइजेशन के बाद बृहस्पतिवार तक मशीन सुचारू कर दी जाएगी।
Read Also This:
Advertisement

बता दें केदारनाथ विधायक और तमाम जनप्रतिनिधियों के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में पिछले कुछ समय से सुविधाओं का इजाफा हुआ है। नये डाक्टरों की तैनाती के साथ अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी यहाँ शुरू हो गई है। हाल ही में नयी ऐक्सरे मशीन भी यहाँ लगी है। लेकिन मरीजों को वह भी बार बार खराब बताई जा रही है। ऐसे में ऐक्सरे मशीन की लगातार तकनीकी रूप से खराब होना जनता की परेशानी का सबब बन रहा है। हालाँकि कुछ समय से विशेषज्ञ डाक्टर, फिजीशियन, बालरोग विशेषज्ञ और सर्जन के कारण आम आदमी को कुछ राहत मिल रही है लेकिन जरूरत के बाद भी आर्थोपेडिक सर्जन, गाइनोलाजिस्ट की यहाँ नियुक्ति नही हो पा रही है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं का मजाक, अगस्त्यमुनि की एक्सरे मशीन खराब, सीएमओ बोले मेरी जिम्मेदारी नहीं !
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









