दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि की एक्सरे की मशीन विगत एक हफ्तें से खराब है। मजबूरी में मरीजों और उनके तीमारदार 17 किलोमीटर दूर रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय ले जा रहे। बुधवार को जब नगर के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट एक्सरे कराने अस्पताल पहुँचे तो मशीन खराब होने की बात पता चली । अस्पताल प्रशासन के जवाब से संतुष्ट न होने पर उन्होंने जब इस बारे में सीएमओ रुद्रप्रयाग को टेलीफोन से समस्या बताई तो उन्होंने साफ कहा कि यह मेरी कोई जिम्मेदारी

Featured Image

नहीं है यह अगस्त्यमुनि हॉस्पिटल के इंचार्ज की जिम्मेदारी है। अब सवाल अहम है की जिम्मेदार पद पर बैठा हुआ अधिकारी अपने ही विभाग की समस्या पर अपना पल्ला झाड़ दे तो फिर कैसे हम आपातकालीन परिस्थितियों में उनसे गुहार लगाऐगे। नवीन बिष्ट आगे कहते है कि इस पूरी केदार घाटी के केंद्र में अगस्तमुनि हॉस्पिटल आता है और और वहां सुविधाओं का यह अभाव बहुत ही सोचनीय विषय है आखिरी आम जनता के बारे में कौन सोचेगा। सबसे बड़ी बात कि यात्रा सीजन चल रहा है जिसके लिए पूरे रूद्रप्रयाग जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को एलर्ट मोड पर रखा गया है लेकिन ये विडंबना है कि यात्रा मार्ग के सबसे अहम नगर अगस्त्यमुनि में ऐक्सरे मशीन आए दिन आए खराब हो रही है। एक जिम्मेदारी से जब मैंने शिकायत और समाधान चाहा तो ये उत्तर मिला है। वही इस संबध में दस्तक पहाड ने जब सीएचसी प्रभारी डा विशाल वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया ऐक्सरे मशीन के खराब होने की सूचना मेटनेंश कम्पनी दे दी गई थी, आज उनके एक्सपर्ट पार्ट सहित यहाँ पहुँच गए है, तकनीकी कमी को दूर किया जा रहा है। इइन्स्टालाइजेशन के बाद बृहस्पतिवार तक मशीन सुचारू कर दी जाएगी। बता दें केदारनाथ विधायक और तमाम जनप्रतिनिधियों के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में पिछले कुछ समय से सुविधाओं का इजाफा हुआ है। नये डाक्टरों की तैनाती के साथ अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी यहाँ शुरू हो गई है। हाल ही में नयी ऐक्सरे मशीन भी यहाँ लगी है। लेकिन मरीजों को वह भी बार बार खराब बताई जा रही है। ऐसे में ऐक्सरे मशीन की लगातार तकनीकी रूप से खराब होना जनता की परेशानी का सबब बन रहा है। हालाँकि कुछ समय से विशेषज्ञ डाक्टर, फिजीशियन,  बालरोग विशेषज्ञ और सर्जन के कारण आम आदमी को कुछ राहत मिल रही है लेकिन जरूरत के बाद भी आर्थोपेडिक सर्जन, गाइनोलाजिस्ट की यहाँ नियुक्ति नही हो पा रही है।