हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड  न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि से सीतापुर तक शटल सेवा शुरू करने को लेकर महर्षि अगस्त्य जीप टैक्सी कल्याण समिति ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने पूर्व में हुए समझौते को लागू करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के माध्यम से भेजे गये ज्ञापन में कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि केदारनाथ यात्रा से पूर्व प्रशासन से इस सम्बन्ध में वार्ता हुई थी। प्रशासन भी यात्रियों एवं वाहनों की संख्या

Featured Image

अधिक होने, फाटा, रामपुर, सोनप्रयाग एवं सीतापुर में जाम की स्थिति होने पर अगस्त्यमुनि से सीतापुर तक शटल सेवा प्रारम्भ करने पर सहमति बनी थी। केदारनाथ यात्रा प्रारम्भ होते ही यात्रियों का सैलाब यात्रा मार्ग पर उमड़ पडा़ है। जिससे जगह जगह जाम लगना आम हो गया है। अगस्त्यमुनि से सीतापुर पहुंचने में 10 से 12 घण्टे लग रहे हैं। अधिकांशतः यात्रियों की होटल बुकिंग कैंसिल हो रही है। जिससे न केवल यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि स्थानीय व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार जाम की वजह से यात्रियों एवं सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प भी हो रही है। इन परिस्थितियों में यात्रियों की सुविधा एवं व्यापक जन हित को देखते हुए अगस्त्यमुनि से सीतापुर तक छोटे वाहनों से शटल सेवा प्रारम्भ करना आवश्यक हो गया है। पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि शटल सेवा को लेकर समिति की तैयारी पूर्ण है तथा यदि प्रशासन अनुमति दे तो तुरन्त सेवा प्रारम्भ की जा सकती है। ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष विवेक बुटोला, उपाध्यक्ष विनोद आर्य, सचिव पंकज, कोषाध्यक्ष राजदीप बर्त्वाल तथा सहसचिव भूपेन्द्र राणा के हस्ताक्षर हैं।