दस्तक पहाड न्यूज  / केदारनाथ। । लोक-सस्कृति, लोक नाट्य और पौराणिक लोक गाथाओं पर रुद्रप्रयाग जनपद के युवा ने महत्वपूर्ण कार्य करते हुए नई पीढ़ी को सौंपने का सुदंर अभियान इन दिनों चर्चा में है। बता दें जनपद रुद्रप्रयाग बच्छणस्यूॅ जुन्टई के संस्कृति संरक्षक, प्रसिद्ध रंगकर्मी अंकित रावत जी का उत्तराखंड की पौराणिक अनुष्ठानिक लोक गाथाओं पांण्डवार्त पर कार्य कर रहे है, उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए दूरदर्शन केंद्र देहरादून में विशेष परिचर्चा आयोजित की गई । जिसमें

Featured Image

विलुप्त होती हुई पौराणिक अनुष्ठानिक लोकगाथाओं पर दूरदर्शन केंद्र द्वारा नई पीढ़ी को अवगत कराने हेतु पौराणिक अनुष्ठान संरक्षण ,पाण्डवाणी गायन शैली की मौलिकता की दिशा में हो रहे प्रयासों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस साक्षात्कार को दूरदर्शन पर 23 मई को  "हमरि माटी पाणी" कार्यक्रम में 10 बजे प्रातः काल दिखाया जाएगा। युवा अंकित रावत बच्छणस्यूॅ मंडाण ग्रुप के संस्थापक हैं और इनका लोक संस्कृति साहित्य पर निरंतर कार्य सतत अग्रसर है। बछच्णस्यूँ क्षेत्र के युवाओं के साथ उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेले उत्सवों में ये इन विरासतों का सफल मंचन भी कर चुके है। हाल ही में उन्होंने महाभारतकालीन अनुष्ठानिक पांडव नृत्य के अंश पर अपने शोध लेखन रूप में सुरक्षित किया है।