दस्तक पहाड न्यूज  / केदारनाथ। । केदारनाथ धाम में एक बार फिर पायलेट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहे क्रिस्टल एविएशन हेलीकॉप्टर की शुक्रवार सुबह 7:05 पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। सिरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर चुके हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की वजह से 6 लोगों की जान भी बची। में केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण यह लैंडिंग करनी पड़ी रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर सुबह 7:05 पर सिरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने का कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी ।हेलीकॉप्टर पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर सेरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था कि अचानक केस्ट्रेल एविएशन हेलीकॉप्टर में कुछ

Featured Image

तकनीकी खराबी आ गयी। तकनीकी समस्या के कारण लगभग 0705 बजे श्री केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।