दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग। । रुद्रप्रयाग केदारनाथ मोटरमार्ग पर रुद्रप्रयाग बाईपास PWD के समीप हुआ एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,वाहन चालक की मौके पर हुई मौत। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार रुद्रप्रयाग के पीडब्लूडी बाईपास पर मैक्स वाहन सख्या यूके 13 टी ए 1756 अचानक अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी के किनारे गिर गया। चालककी पहचान थापला दरमोला निवासी  भागीरथ लाल के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने शव को कब्जे में रखकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया।

Featured Image