दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।। अ. प्र. ब. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (B.A/ B.Sc./ B.Com) सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी, समर्थ पोर्टल डॉ० के० पी० चमोली ने बताया कि समर्थ पोर्टल में Correction Window खुल गयी है। आवेदन पत्र भरते समय किसी भी आवेदनकर्ता के आवेदन पत्र में यदि कोई भी त्रुटि रह गयी है तो ऐसे आवेदनकर्ता अपनी समर्थ रजिस्ट्रेशन आई0 डी0 से दिनांक 31मई 2024, समय 11:59 PM तक अपने आवेदन-पत्र में त्रुटि सुधार कर

Featured Image

सकते है । उक्त तिथि एवं समय के उपरांत किसी भी प्रकार का संशोधन समर्थ पोर्टल में सम्भव नहीं हो पाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आवेदनकर्ता की स्वयं की होगी ।