दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि। केदारनाथ धाम यात्राकाल में सोनप्रयाग में 30 मई को ड्यूटी के समय भट्टवाड़ी, राजस्व क्षेत्र अगस्त्यमुनि निवासी पीआरडी जवान राजेश लाल का आकस्मिक निधन हो गया था। शुक्रवार 31 मई को उनके पैतृक घाट सौड़ी में मंदाकिनी नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Featured Image

शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रूद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, राजस्व उप निरीक्षक गंभीर गुसाईं, इंजीनियर अनूप रडवाल, नगर पंचायत ईओ अगस्त्यमुनि कैलाश पटवाल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, प्रधान भटवाड़ी भारती देवी के साथ दिवंगत जवान के घर जाकर श्रद्धांजलि देते हुए दिवगंत जवान की पत्नी सुमन देवी को चार लाख पचास हजार रुपये का चैक सौंपा।