चिन्ता : शराब तस्करी के मामलों में रुद्रप्रयाग पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, पकड़े गए सारे युवा, मुनाफे के शार्टकट में बाबा केदार से विश्वासघात
1 min read01/06/2024 7:22 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग। ।
शराब तस्करी के मामलों में रुद्रप्रयाग पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही में आज शराब तस्करी कर रहे 05 अभियुक्तों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने धर दबोचा, कुल 39 बोतल, 72 अद्दे (हाफ), 96 पव्वे (क्वार्टर), 72 केन बियर व 05 लीटर कच्ची शराब की हुई बरामदगी।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

एसओजी रुद्रप्रयाग पुलिस, थाना गुप्तकाशी तथा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चौकी जखोली पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना तन्त्र विकसित करते हुए चौकिंग के दौरान एसओजी रुद्रप्रयाग पुलिस ने थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत 01 व्यक्ति, थाना गुप्तकाशी ने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग प्रकरणों में 03 व्यक्तियों तथा चौकी जखोली पुलिस ने 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी तथा चौकी जखोली पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
1️⃣ एसओजी रुद्रप्रयाग द्वारा थाना गुप्तकाशी में पंजीकृत अभियोग का विवरण
जयवीर भंडारी, पुत्र श्री सतीश भंडारी, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम ललुड़ी, तहसील जखोली को जनपद की एसओजी ने वाहन संख्या यूके 07 डब्ल्यू 3800 स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है, तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। जिसमें 08 पेटी (03 पेटी मेकडॉवल्स व्हिस्की 72 अद्दे, 02 पेटी मेकडॉवल्स व्हिस्की 96 पव्वे, तथा 03 पेटी बियर जिसमें कुल 72 केन) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
2️⃣ थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित 03 अभियोगों में सागर, पुत्र जय साओथ, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम रोवा, पो0 लमगौड, थाना चौना, जिला मुंगू, नेपाल। हाल सोनप्रयाग। बरामदगी विवरण – 13 मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की। दीपेन्द्र, पुत्र पदम बहादुर शाही, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम सुभकालिका, थाना हाबड़ी, जिला कालीकोट, पो0ऑ0 मानमा, नेपाल उम्र 41 वर्ष, हाल मजूदर गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग। बरामदगी विवरण- 13 मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की। रमेश, पुत्र नीरा मल्ला, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम पीली, पोस्ट ऑ0 मानमा, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल मजदूर गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग। बरामदगी विवरण- 13 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की पकड़ी गई।
3️⃣ चौकी जखोली, मेें सुरेन्द्र, पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह पंवार, निवासी ग्राम कुरछोला, तहसील जखोली से 5 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चिन्ता : शराब तस्करी के मामलों में रुद्रप्रयाग पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, पकड़े गए सारे युवा, मुनाफे के शार्टकट में बाबा केदार से विश्वासघात
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129