‘मेरे ही घर में आकर मेरी शिकायत DM तथा CM से करते हो, जाओ PM से कर लो हमें फर्क नहीं पड़ता !’ इस धमकी के बाद केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित से खौफ खाई महिला डॉक्टरों ने एसपी रुद्रप्रयाग से लगाई सुरक्षा की गुहार
1 min read05/06/2024 7:29 pm
कालिका काण्डपाल / केदारनाथ। ।
दस्तक पहाड न्यूज।। केदारनाथ धाम में पिछले कई वर्षों से बीमार और बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की महिला डाक्टरों ने एसपी रुद्रप्रयाग को पत्र लिखकर कुछ तीर्थ पुरोहितों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी रुद्रप्रयाग को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि पाँच जून को मैं डा.अनीता भारद्वाज अपनी साथी महिला डॉक्टर के साथ मंदिर परिसर पर अपनी चिकित्सा पोस्ट पर बैठी थी। दोपहर 12:00 बजे पुलिस चौकी अधिकारी मंजुल रावत जी ने मुझे बताया कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ और ए.डी.एम साहब ने बात करने के लिए मुझे व मेरी सहायिका को बुलाया है। जब हम सीईओ बी.के. टी. सी के दफ़्तर जो मंदिर परिसर के पास है, पहुंचे तो वहाँ दस-पंद्रह पंडितो ने हमारा घेराव कर दिया और चिल्ला कर कहने लगे “मेरे ही घर में आकर मेरी शिकायत DM तथा CM से करते हो, जाओ PM से कर लो हमें फर्क नहीं पड़ता।”
Read Also This:
महोदय, मेरा और मेरी साथी का घेराव इस तरह का था कि सी.ई.ओ BKTC और पुलिस चौकी अधिकारी को हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें ESCORT के साथ भेजना पड़ा जो कि हमें मंदाकिनी घाट तक सुरक्षित पहुँचा के चले गए। मुझे इस घटना के बाद असुरक्षित महसूस हो रहा है। हमें यहाँ केदारनाथ में जान-माल का खतरा महसूस हो रहा है, यदि यहाँ पर मेरे तथा मेरी टीम के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसके लिए पूर्णत: केदारनाथ का पंडा समाज जिम्मेदार होगा। महोदय, आपसे यह निवेदन है कि हमें सुरक्षा प्रदान की जाए तथा मेरी समस्या की स्थिति की जाँच करें और उसका समाधान करें। आपको शीघ्र प्रतिक्रिया का इंतजार करती हूँ। “धन्यवाद”
शिकायत कर्ता – 1) डा. अनीता भारद्वाज, मेडिकल डायरेक्टर
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर
२) डा. सपना बुढ़लाकोटी, चीज कार्डिनेटर, सिम्स सिग्मा हेल्थ केयर
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
‘मेरे ही घर में आकर मेरी शिकायत DM तथा CM से करते हो, जाओ PM से कर लो हमें फर्क नहीं पड़ता !’ इस धमकी के बाद केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित से खौफ खाई महिला डॉक्टरों ने एसपी रुद्रप्रयाग से लगाई सुरक्षा की गुहार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129