मन्दाकिनी नदी का जल स्तर एवं बहाव अचानक बढ़ने को लेकर रिन्यू जल ऊर्जा ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों और यात्रियों से की सतर्कता बरतने की अपील
1 min read07/06/2024 4:49 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।।
मन्दाकिनी नदी में जलस्तर बढ़ने को लेकर सिंगोली भटवाड़ी जलविद्युत परियोजना की संचालित कर रही रिन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के सभी नागरिकों एवं इस क्षेत्र में आने वाले सभी यायात्रियोंकी सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। रिन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक की ओर से जारी इस सूचना में नदी तट पर ना जाने की अपील की गई है।
बता दें रिन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थान कुंड में बैराज का निर्माण 99 मेगावाट क्षमता की सिंगोली भटवाड़ी जलविद्युत परियोजना की संचालन किया जा रहा है। वर्षा के कारण होने वाली नदी के जल स्तर में वृद्धि से बैराज जलाशय में क्षमता से अधिक मात्रा में पानी एकत्रित होने पर परियोजना के कुंड बैराज से पानी छोड़ना अनिवार्य हो जाता है। इस कारण नदी का जल स्तर एवं बहाव अचानक बढ़ सकता है। रिन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड ने समस्त नागरिकों व यात्रियों को सूचित किया जाता है कि मंदाकिनी नदी में अचानक जल स्तर में होने वाली वृद्धि / बहाव में परिवर्तन होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए स्वयं एवं अपनी मवेशियों इत्यादि को कदापि नदी के समीप न जाने दें साथ ही बैराज की अपस्ट्रीम (ऊपर की ओर) एवं डाउन स्ट्रीम (नीचे की ओर ) साइड में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं को भी सूचित किया जाता है कि नदी के समीप से अपनी समस्त कार्मिकों, मशीनों औजारों एवं अन्य उपकरण इत्यादि को हटा लें अन्यथा कुंड बैराज से नदी में अचानक जल छोड़े जाने पर जानमाल की हानि होने की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे पर, रिन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड की, किसी भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदारी नहीं होगी।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मन्दाकिनी नदी का जल स्तर एवं बहाव अचानक बढ़ने को लेकर रिन्यू जल ऊर्जा ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों और यात्रियों से की सतर्कता बरतने की अपील
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129