विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि बेड़ूबगड़ में रक्त दान शिविर का आयोजन
1 min read14/06/2024 3:39 pm
हरीश गुंसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि बेड़ूबगड़ में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रिन्यू जल ऊर्जा के अधिकारियों के साथ ही श्रमिकों ने भी बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया। जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग के सहयोग से लगे रक्त दान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित कर ब्लडबैंक में जमा कराया गया। रिन्यू जल ऊर्जा के प्लांट हैड मकरन्द प्रकाश जोशी ने स्वयं रक्त दान कर शिविर का शुभारम्भ किया। कहा कि रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत रक्तदान हेतु यह शिविर लगाया गया है। जीवन में कब, किसे और कहां रक्त की जरूरत पड़ जाए, यह कहना मुश्किल है. समय पर जरूरतमंदों को ब्लड मिल जाए तो किसी भी व्यक्ति को नई जिंदगी मिल सकती है. लेकिन जिस मात्रा में ब्लड की आवश्यकता है, उस अनुपात में यह उपलब्ध नहीं है। इसलिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हम रक्त दान कर किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं। रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि प्रत्येक वर्ष विश्व रक्त दान दिवस पर शिविर लगाकर रक्त दान करने के लिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को प्रेरित करता है। यह कम्पनी के लिए उत्सव का दिवस है। उन्होंने रक्त दान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग की टीम का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि के डीजीएम राकेश प्रेमी एवं अक्षय भारद्वाज, प्रशासनिक अधिकारी आशीष भण्डारी, शैलेन्द्र जायसवाल, सौरव सिंगला, वीनू शर्मा, पृथ्वीपाल रावत, वीरेन्द्र सजवाण, मुकेश गोस्वामी, कमलेश कुकरेती, विदिशा, जिला अस्पताल से डॉ. ज्योति शाह, तकनीशियन पंकज वर्मा, उपेन्द्र जगवाण, राकेश रावत एवं नर्सिंग स्टाफ से निधि जोसेफ मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रिन्यू जल ऊर्जा प्रालि बेड़ूबगड़ में रक्त दान शिविर का आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129