दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग।  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को इग्नू स्टडी सेंटर अगस्त्यमुनि के माध्यम से स्नातक व डिप्लोमा कोर्स करवाया जाएगा। इस प्रवेश प्रक्रिया से इन निर्धन परिवार की बेटियों को नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा के उपरांत उच्च शिक्षा में अध्यनरत होने पर 51 हजार रुपए के लाभ प्राप्ति में भी सहायता मिलेगी।

Featured Image

जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्र ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पूर्व वर्षों की भांति इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी जनपद की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को इग्नू स्टडी सेंटर अगस्त्यमुनि के माध्यम से स्नातक एवं डिप्लोमा कोर्स करवाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनसे संबंधित इच्छुक बालिकाओं से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करवाते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 10 जुलाई, 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बताया कि मुख्यमंत्री वात्यल्य योजना एवं स्पांरशिप योजना से आच्छादित बालिकाओं को भी इसके अंतर्गत शामिल किया जाएगा।