रूमसी देवीधार तोक में फटा बादल, स्कूल में आया मलबा, सौड़ी में केदारनाथ हाईवे बाधित, यात्रियों ने हाथों से पत्थर, मिट्टी फेंक खोली सड़क
1 min read03/07/2024 12:56 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। मन्दाकिनी घाटी में बुधवार सुबह लगातार चार घंटे की मूसलाधार बारिश ने उमसभरी गर्मी से आम जन को राहत दिला दी है। वही सुबह सवेरे हुई बारिश से कई जगहों पर जलभराव और भूस्खलन भी देखने को मिला। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी में खेतों का मलबा सड़क में आने से पौन घंटे तक यातायात बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, बाद में यात्रियों ने अपने वाहनों से उतरकर सड़क का मलबा साफ कर यातायात को कामचलाऊ तौर पर सुचारू किया। वही अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में जवाहरनगर वार्ड में डिग्री काॅलेज के समीप सड़क जलभराव होने से तलाब में तब्दील हो गई, यही हाल पुरानादेवल में दिखा, बड़ी मुश्किल से स्कूली बच्चों और पैदल आवाजाही कर रहे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल गंगानगर पठालीधार सड़क का भी रहा जहाँ पिछली बरसात में वाशाआउट हो चुकी सड़क के हिस्से पर मलबा गिरता रहा, खतरनाक स्थिति देख ड्राइवर ने बारिश रूकने के बाद ही सड़क से आवाजाही शुरू की। बता दे इस सड़क को लेकर जनता आंदोलन भी कर चुकी है, एक वैकल्पिक मार्ग भी जनता ने सुझाया है, लेकिन सरकारी रूपयों का वारा न्यारा कर रहा विभाग सुरक्षित मार्ग को लेकर चुप्पी साधे है और बार बार वाशआउट सड़क पर पुस्ते देकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 03 जुलाई को समय प्रातः 8 बजे ग्राम प्रधान रुमसी द्वारा सूचना दी गई कि रुमसी देवीदार तोक में बादल फटने के कारण स्कूल का रास्ता व कुछ खेतों में मलवा आया है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीन भट्ट एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार तथा राजस्व उप निरीक्षक घटना स्थल के लिए रवाना हुए तथा घटना स्थल पर पाया कि देवधार में जूनियर हाईस्कूल का रास्ता एवं कतिपय कृषि भूमि का आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस घटना में किसी प्रकार से कोई जानमाल, जनहानि एवं पशु हानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने मुख्य कृषि अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक एवं खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आंशिक रूप से क्षति हुई कृषि भूमि एवं जूनियर हाईस्कूल रास्ते का आंगणन प्रस्ताव आपदा प्रबंधन के तहत तैयार कर शीघ्रता से शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं तथा जूनियर हाईस्कूल के रास्ते में आए मलबे को तत्परता से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूमसी देवीधार तोक में फटा बादल, स्कूल में आया मलबा, सौड़ी में केदारनाथ हाईवे बाधित, यात्रियों ने हाथों से पत्थर, मिट्टी फेंक खोली सड़क
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129