दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग।  केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग संगम बाजार स्थित 67 मीटर सुरंग शुक्रवार सुबह 3 बजे पहाड़ी से पत्थर और भारी मलबा गिरने के कारण बंद हो गई। फिलहाल केदार घाटी में आवाजाही के लिए रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास खुला है।

Featured Image

बता दें इस वर्ष मार्च में सुरंग का ट्रीटमेंट किया गया था। जिसमें एनएच द्वारा सुरंग के ऊपरी 35 मीटर भाग पर लगी ईंट हटा दी गई है, जबकि नीचे दोनों छोर की दीवारें भी हटा दी गई। लेकिन इस बार बरसात के कारण मुहाने के ऊपरी पहाड़ी से भरभराकर पत्थर और मलबा गिरे है। सुरंग बंद रहने से नैल, जागतोली, माई की मंडी, जवाड़ी सहित भरदार एवं केदारघाटी की जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें जवाड़ी बाईपास होकर 5 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर रुद्रप्रयाग बाजार पहुंचना पड़ेगा।