दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज।  बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बहुचर्चित जीत भाजपा को कड़ा संदेश देने में कामयाब रही। सत्ता की भूख को शांत करने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जाने को तैयार रही, इसी के चलते पिछले विधान सभा चुनाव में बदरीनाथ से जीते राजेंद्र भण्डारी को कांग्रेस से इस्तीफा दिलवाकर भाजपा में शामिल करवाया लेकिन जनता को भाजपा की ये चालबाजी नही भाई और 5095 मतों से हार का सामना करना पड़ा।

Featured Image

मंगलौर में भी कांग्रेस की जीत भाजपा हाईकमान के गलत फैसले का परिणाम है, जहाँ बाहर से थोपे गये प्रत्याशी के कारण हार का मुंह देखना पड़ा। इन दोनो चुनाव परिणाम से भविष्य के उलटफेर का अंदाजा लगाया जा सकता है, जो भाजपा के लिए स्पष्ट संदेश है।